पिथौरागढ़। रिश्तेदार बताकर 20 हजार रुपए की ठगी करने वाला आरोपी फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है। गंगोलीहाट पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया है। बता दें कि विगत 14 सिंतबर 2022 को गंगोलीहाट निवासी राजेंद्र प्रसाद ने तहरीर दी थी कि किसी व्यक्ति ने उनको फोन कर रिश्तेदार बताकर 20 हजार रुपये ठग लिए हैं। तहरीर पर बेड़ीनाग थाने में धारा 420 और 66 डी आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया। एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से नितिन कुमार निवासी ग्राम लालऊ तहसील फिरोजाबाद थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर उसे धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस दिया। उसके पास से मोबाइल को कब्जे में लिया।
Narendra Singh
संपादक