धारचूला। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही पहाड़ों पर जल संकट भी गहराने लगा है। यहां दारमा घाटी के माइग्रेशन ग्राम गो के तोक ढाकर में तीन माह से पानी की समस्या बनी हुई है। ग्रामीण तीन किमी दूर तिदांग पहुंचकर डोके में पानी ढोने को विवश हैं, जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इसके लिए बुधवार को दारमा संघर्ष समिति अध्यक्ष पूरन सिंह ग्वाल की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम दिवेश शाशनी को ज्ञापन सौंपा। ग्वाल ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 15.20 लाख रुपये की योजना बनाई गई है लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गांव से 15 परिवार प्रवास पर गए हैं। बतया कि योजना से पानी नहीं मिल पाने के कारण उन्हें गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
Narendra Singh
संपादक