पिथौरागढ़। बिजली बिलों के साथ सिक्योरिटी के नाम पर ली जा रही राशि को गलत करार देते हुए कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले शनिवार को पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में कांग्रेसी यूपीसीएल कार्यालय में एकत्र हुए। यहां कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान कार्यालय में सक्षम अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर कांग्रेसियों ने ईई कार्यालय के पास ज्ञापन चस्पा किया। कहा गया कि नियामक बोर्ड की ओर से सिक्योरिटी के नाम पर बेवजह धन वसूला जा रहा है जो गलत है। इस समय सबसे बुरी स्थिति आम आदमी और व्यवसायियों की है। सरकार इस पर मरहम लगाने के बजाए स्थिति और खराब कर रही है। समर्थन में पहुंचे छात्रसंघ महासचिव अनिल खाती ने सरकार से जनहित में इसे वापस लेने की मांग की। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष निशीद उप्रेती, नितेश कुमार, पूर्व नगराध्यक्ष पवन पाटनी ने भी ने विचार रखे। प्रदर्शन करने वालों में उमेश जोशी, जीत शर्मा, गौरव खड़ायत, पवन भट्ट, निखिल जोशी, रोहित कुमार, सौरभ सौन, लक्षित नेगी आदि शामिल थे।