पिथौरागढ़। यहां मुनस्यारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र स्थापित कर दिया गया है। अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र स्थापित होने के बाद अब गर्भवती महिलाओं को दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। विगत दिवस रविवार को 71 अल्ट्रासाउंड किए गए। गौरतलब है कि अल्ट्रासाउण्ड कराने के लिए गर्भवती महिलाओं केा सीमांत क्षेत्र से 135 से 215 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी, जिसके चलते उन्हें भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। इस समस्या को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने जिला पंचायत की बैठक में प्रमुखता से उठाया था। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी की पहल पर मुनस्यारी की गर्भवतियों को माह में एक दिन निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने पर सहमति बनी। रविवार को जिपं सदस्य मर्तोलिया ने सीएचसी मुनस्यारी में इस सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने इस सेवा के लिए डीएम रीना जोशी, सीडीओ वरुण चौधरी और सीएमओ का जनता की ओर से आभार जताया।
Narendra Singh
संपादक