गणाईगंगोली। भारतीय डाक विभाग ने रविवार को सेराघाट के शाखा डाक घर सेरा बडौली में शिविर लगाकर लोगों केा जागरूक किया। इस दौरान विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लोगों के आधार कार्ड भी बनाए गए। इससे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के सहायक प्रबंधक संदीप कुमार ने शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से डाकघर बचत योजना, सुकन्या योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। बताया कि इस शिविर में 80 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। 50 से अधिक लोगों के खाते आईपीपीबी में खोले गए। सेराघाट क्षेत्र के पूर्व प्रधान मोहन जोशी ने बताया कि जिला मुख्यालय से 120 किमी दूर शिविर लगाकर दो जिलों के लोगों को लाभ मिला। शिविर में किमौला, सल्यूड़ी, भैसियाछाना, बूढ़ाधार, मंगलता, कनारी, ल्वेटा, भनोलीगूंठ, चौनापातल, सारतोला, सेरा, पभ्या, नायल, भालूगाड़ा, बडौली सेरा आदि गांवों के लोग लगाए। इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेश नियोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक चन्याल, गुसाईं सिंह डसीला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भूमिलता बोरा, प्रधान प्रतिनिधि हरीश डसीला, पोस्ट मास्टर कविता दुर्गापाल, पोस्टमैन सचिन तिवारी आदि रहे।