पिथौरागढ़। जनपद में पहली बार पुलिस के 135 रिक्रूट को प्रशिक्षण मिलेगा। इसके लिए प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में प्रशिक्षण देने के लिए पुलिस प्रशासन के पास सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण के लिए एक शिक्षक सहित 20 पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त स्टाफ पुलिस लाइन में तैनात किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पुलिस के 135 रिक्रूट प्रशिक्षण के लिए पिथौरागढ़ आएंगे। यहां उन्हें पुलिस लाइन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पुलिस लाइन में बनाई गई नई बैरक में रिक्रूट रहेंगे। लगभग 10 माह तक चलने वाले प्रशिक्षण के लिए एक शिक्षक, कुक सहित लगभग 20 कर्मियों का अतिरिक्त स्टाफ भी पुलिस लाइन में तैनात होगा। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि रिक्रूट को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण मई-जून से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। रिक्रूट के रहने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस लाइन में बैरक बने हैं।
Narendra Singh
संपादक