पिथौरागढ़। बाहर से आकर किराए पर रहने वालों के लिए सत्यापन अभियान चलाते हुए आज पिथौरागढ़ पुलिस ने मजदूरों व किराएदारों के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान सीओ सुमित पाण्डे के नेतृत्व में विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया गया। इस मौके पर 44 मजदूरों, 16 किरायदारों सहित 60 लोगों के दस्तावेजों की जांच की गयी। इस दौरान सीओ पाण्डे ने कहा कि बाहर से आकर यहां रह रहे लोग हर हाल में अपना सत्यापन करवा लें। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आज अभियान चलाया और जांच-पड़ताल की। उन्होंने मकान मालिकों से भी किराएदारों का सत्यापन करने को कहा। उन्होंने कहा कि बगैर सत्यापन के रह रहे लोगों और मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जायेगी। बता दें पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ा गया था, जिसके तहत पुलिस ने एक डाटा तैयार किया।