पिथौरागढ़। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इस दौरान पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कनालीछीना में पुलिस ने दो पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार एसआई आरती के नेतृत्व में पुलिस ने कनालीछीना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पीपली मार्ग में टीम ने सिरौली निवासी व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा कि शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Narendra Singh
संपादक