पिथौरागढ़। सीमांत में होली की धूम मची है, हर तरफ उत्साह और उल्लास के साथ होली खेली जा रही है। महिलाओं और पुरूषों की टोलियां एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। उधर बच्चों में भी होली का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां अस्कोट, गरखा, नरेत, आगांव, ओझागांव, पंतगांव, बगड़ीहाट, तीतरी, चमलेख, हरिपुर, गदाली आदि जगहों पर होली को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को भी लोग होली के गीतों पर थिरकते नजर आए। वहीं गंगोलीहाट, बेड़ीनाग, कनालीछीना, झूलाघाट, डीडीहाट, जाख, बड़ाबे आदि जगहों पर भी खड़ी होली की धूम मची है।
Narendra Singh
संपादक