लोहाघाट। नगर में श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी की पहल पर नवनिर्मित राम मंदिर में 9 दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते आज राम बारात निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह श्रृद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गयी। पूरा क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा और हर तरफ भक्ति का माहौल देखने को मिला। राम बारात में आए छोलियार खासे आकर्षण का केन्द्र रहे, लोगों ने छोलियारों के साथ नृत्य कर प्रभु राम की महिमा का बखान किया। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता के नेतृत्व में आयोजित राम कथा का वाचन हरिद्वार से आए कथा वाचक प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने किया। राम बारात में पिथौरागढ से प्रकाश रावत के नेतृत्व में संस्कृति विभाग देहरादून के दल ने आकर्षक छलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान गोविंद वर्मा, श्याम ढेक, विमल कलौनी, मुकेश साह, कैलाश मेहता, संजय फर्त्याल, जीवन गहतोड़ी, कैलाश बगौली, दीपक सुतेड़ी, सुरेंद्र बिष्ट, भास्कर गड़कोटी, कमलेश जोशी, जीवन राय, ईश्वरी लाल साह, दीप जोशी समेत दर्जनों लोगों ने राम बारात में शिरकत की।
Narendra Singh
संपादक