पिथौरागढ़। भाजपा द्वारा आगामी 30 जून से 30 जुलाई तक महा जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। यहां जिला पंचायत सभागार में आयोजित सम्मेलन में जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का अनुरोध किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गंगोलीहाट मीना गंगोला ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रमों में तन.मन से जुटने को कहा। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस मौके पर जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, उपाध्यक्ष कोमल मेहता, संयोजक वीरेंद्र बोहरा, पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत, सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत, केएमवीएन के पूर्व अध्यक्ष केदार जोशी, ललित पंत, विरेंद्र शाह, दामोदर भट्ट, महामंत्री राकेश देवलाल, रघुवर सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।