पिथौरागढ़। प्रदेश में लंपी वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। बीमारी से बचाव के लिए एसएसबी ने भी शिविर लगाकर पशुपालकों को दवा वितरित की। बृहस्पतिवार को रामलीला मैदान में एसएसबी 55 बटालियन ने वेटरिनरी सिविल एक्शन के तहत पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में झूलाघाट, गेठीगाडा, कानडी, सिमू और बलतड़ी के पशुपालक पहुंचे। पशु चिकित्सक एवं उप कमांडेंट घनश्याम पटेल ने पशु पशुपालकों को पशुओं में होने वाली लंपी के साथ अन्य बीमारियों और उनसे बचाव की जानकारी दी। शिविर में 49 पशुपालकों ने 256 जानवरों के लिए निशुल्क दवा प्राप्त की। वहां इंस्पेक्टर रमेश प्रसाद डौडियाल, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी सूरज सिंह, आरक्षी अमित, ग्राम प्रधान मजिरकांडा किरन भट्ट, पूर्व प्रधान राम चंद्र भट्ट,मदन भट्ट, योगेश धरियाल आदि ग्रामीण थे। इधर जिले भर में पशुपालन विभाग की ओर से लंपी वायरस से बचाव के लिए पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर गांवों में भी भेजी गई हैं।
Narendra Singh
संपादक