पिथौरागढ़। यहां धारचूला तहसील के दर्जनों गांवों में तेंदुए ने आतंक मचाया हुआ है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ अबतक बारिंग, उमचिया, छिरकीला डैम के पास दर्जनों जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। तेंदुए के आतंक से सहमे ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने के साथ ही पिंजरा लगाने की मांग की है। स्थानीय लोगों क्षेत्र में आए तंेदुए की चहलकदमी दिखाई दे रही है, जिससे शाम के समय उनका घरों से बाहर निकलना दुभर हो गया है। तेंदुए की दस्तक से तवाघाट-सोबला मोटर मार्ग पर लोगों ने शाम के बाद चलना कम कर दिया है। ग्रामीण शाम होते की घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं।