पिथौरागढ़। मंगलवार को बाबा विश्वनाथ की जगदीशिला डोली यात्रा प्राचीन बालेश्वर मंदिर पहुंची। इस दौरान डोली को शिवलिंग की परिक्रमा कराई गयी। वरिष्ठ नागरिक कल्याणकारी संगठन, शिवभूमि व्यापार मंडल एवं मंदिर कमेटी ने डोली और यात्रा के संयोजक मंत्रीप्रसाद नैथानी का स्वागत किया। नैथानी ने स्वयं पांच प्रकार के देव शक्ति ढोल बजाकर जगदीशिला डोली के अंदर विराजमान बाबा विश्वनाथ का आह्वान किया। अवतरित डोली ने जहां भगवान बालेश्वर को शीश झुकाकर नमन किया वहीं वहां मौजूद लोगों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया। दल में देव डांगर, कुंवर सिंह राणा, ढोल नगाड़े वादक श्याम लाल, धन्नी लाल, रोशनी देवी, हुकुम सिंह विज्लवाण, डोली वाहक मनोज राणा, परमवीर पंवार, भगवान चौहान, महावीर राणा थे। यात्रा का स्वागत करने वालों में प्रताप सिंह सत्याल, कौस्तुभानंद जोशी, धरम सिंह सत्याल, भुवन चंद्र भट्ट, बबलू सामंत, महेश पाठक, गणेश दत्त भट्ट, दयाकृष्ण भट्ट आदि शामिल थे।