पिथौरागढ़। चनर राम की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं करने और परिजनों की राय के बगैर एफआईआर पर मृतक के भाई रमेश राम के हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने विगत दिवस तहसील प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन भी किया गया। कुमाऊं मंडल संयोजक गौतम बौद्ध के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधी चौक में एकत्र हुए। यहां उन्होंने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर पुतला फूंका। कहा कि 23 नवंबर को बेड़ा गांव के चनर राम की हत्या के मामले में वह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। आरोप लगाया कि परिजनों की राय के बगैर तहसील कर्मियों ने एफआईआर पर मृतक के भाई रमेश राम के हस्ताक्षर करा दिए। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी इसके बावजूद नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। उन्होंने तहसील कर्मियों के खिलाफ एससी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इस दौरान अमित, गणेश कुमार, अनिल कुमार, सूरज कुमार, प्रवीन, सूरज राम, मनोज लोहिया, पंकज संतोलिया आदि मौजूद थे।
Narendra Singh
संपादक