पिथौरागढ़। देशभर में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कोरोना को लेकर केन्द्र ने राज्यों को अलर्ट किया है, जिसके तहत उत्तराखण्ड में भी कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। इसी क्रम में पिथौरागढ़ में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। यहां बीडी पाण्डे जिला अस्पताल और बेस अस्पताल में काविड जांच शुरू कर दी गई है। पहले दिन 20 से अधिक लोगों की जांच की गई लेकिन कोई भी संक्रमित नहीं मिला। जांच के लिए आए मरीज लंबे समय से बुखार से पीड़ित थे। जिला अस्पताल में सोमवार से रैपिड एंटीजन जांच शुरू की गई है। अस्पताल परिसर के बाहर बने जांच केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी उज्ज्वल ने 20 से अधिक लोगों की कोविड जांच की। इमरजेंसी में तैनात फिजिशियन डॉ. एमसी रजवार ने सभी लोगों से पूछताछ के बाद कोविड जांच के लिए लिखा। जांच के लिए आए लोगों ने बताया कि वह लंबे समय से बुखार, खांसी से परेशान थे। दवा लेने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी।
Narendra Singh
संपादक