पिथौरागढ़। छात्रसंघ चुनाव को लेकर मंगलवार को एसएसजे विवि अल्मोड़ा के पिथौरागढ़ परिसर में आठ प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों पर नामांकन कराया। इससे पहले प्रत्याशियों ने दल-बल के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला है। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. पंकज भट्ट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए रितिक पांडेय, दीपक सिंह पवार, उपाध्यक्ष पद के लिए अंकित ज्याला, सचिव पद के लिए अनिल सिंह खाती, कोषाध्यक्ष पद के लिए अनुज चंद, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए शिवम कापड़ी, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए गौरव चंद्र पंत, नरेंद्र सिंह ने नामांकन कराया है। नामांकन को देखते हुए परिसर में एसआई मनोज सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर डॉ. विपिन पाठक, डॉ. प्रेमलता पंत, तनुजा पोखरिया, कमलेश भाकुनी, नंदन कार्की, एके शुक्ला, मनीषा बिष्ट, सतीश चंद्र जोशी, एनएस धारियाल आदि मौजूद थे।