पिथौरागढ़। डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें एसएमएस के माध्यम से यह धमकी दी गयी है। धमकी देने वाले ने एसएमएस में लिखा है कि वह उन्हें गाजर-मूली की तरह काट देगा या फिर इतनी अधिक टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा और मृत्यु हो जाएगी, तब जाकर कोई दूसरा व्यक्ति विधायक बन पाएगा। धमकी देने वाले का नाम अनिल कापड़ी बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी का एक मैसेज भेजा गया, जिसमें गाजर मूली की तरह काटने की धमकी दी गई है। विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा है कि लगातार उन्हें विभिन्न तरीके से धमकी दी जा रही थी। एसएमएस से धमकी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।