डीडीहाट। क्षेत्र में तेजी से फलफूल रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मंाग को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष शेर सिंह शाही के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम भगत सिंह फोनिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि युवा वर्ग आज तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रहा है और शासन-प्रशासन स्तर पर इस दिशा में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे नशा कारोबारियों के हौंसले बुलंद हैं। कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के दौर में अभिभावक रात-दिन मेहनत कर अपने नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना कर रहे हैं। दूसरी तरफ छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की जद में है। स्मैक जैसा जहर क्षेत्र में पैर पसार रहा है। युवाओं को नशे की जद से बचाने के लिए गहन चेकिंग, पैदल गलियों के साथ नगर क्षेत्र से सटी ग्रामीण सड़कों की तरफ गश्त करने की जरूरत है। एसडीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान व्यापार संघ के महामंत्री राजेंद्र बोरा, सामाजिक कार्यकर्ता बिपेंद्र रावत, भाजयुमो के उपाध्यक्ष संजय चुफाल, कांग्रेस नेता बलवंत कठायत, माही बोरा, भूपेश, छात्रसंघ के पूर्व महासचिव रवि बोरा मौजूद थे।