पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र बंद होने से कांग्रेसी भड़क उठे और जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान केन्द्र को शीघ्र नहीं खोलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी। इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के पास खोला गया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र लंबे समय से बंद है जिससे लोगों को मजबूरन महंगी दवाएं खरीदनी पड़ रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि जन औषधि केंद्र आमजन और गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए बना था। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्याय निशीद उप्रेती, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने जन औषधि केंद्र को जल्द से जल्द खोलने की मांग की। नितेश कुमार ने कहा कि पेयजल टैंकों मेें मिले कोलीफार्म बैक्टीरिया की वजह से शहर में छोटे बच्चे भी पीलिया और टाइफाइड के शिकार हो रहे हैं। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में उमेश जोशी, मनोज खाती, जीत शर्मा, अनिल चंद, लक्षित नेगी, आयुष कुंवर, रोहित कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद थे।