पिथौरागढ़। यहां देवलथल क्षेत्र के टाना गांव में चौरासी यज्ञ शुरू हो गया है। यज्ञ शुरू होने से पहले महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान भक्तजनों में खासा उत्साह देखने को मिला। बाला गोरिया मंदिर परिसर में देव डंगरियों ने अवतरित होकर आशीर्वाद दिया। पुजारी दिगंबर दत्त ओली और पंडित आनंद बल्लभ जोशी ने बताया कि यज्ञ के दौरान भजन कीर्तन आयोजित होंगे। तीसरे और चौथे दिन हिरन-चीतल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। आयोजकों ने बताया कि चौरासी यज्ञ का समापन 28 मई को विशाल भंडारे के साथ होगा। इस दौरान लक्ष्मण ओली, श्रीकृष्ण ओली, हरीश ओली, दिगम्बर दत्त ओली, भुवन चंद्र ओली, खीमानंद ओली, लक्ष्मण दत्त ओली, मोहनी ओली, धनेश्वरी ओली, मंजू ओली, प्रेमा ओली, चेतना ओली आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक