गौरव उपाध्याय
पिथौरागढ़ समाचार। शिक्षा विभाग मे लंबे समय से अपनी मूल तैनाती स्थल को छोड़कर शिक्षक, विभागीय स्टाफ के कुछ लोग जिला मुख्यालय व मुख्यालय के आसपास के स्कूलों मे अटेचमेंट करवाकर तैनात थे इसमें ऐसे विद्यालय भी शामिल थे जो दूरस्थ क्षेत्रों के है। जिससे उन स्कूलों मे अध्यापन कार्य नहीं हो रहा वहीं मुख्यालय के निजी कुछ विद्यालय कोरोना काल के दौरान की फीस लेने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे थे। इस मामले के जिलाधिकारी के सामने आने पर उन्होंने एक्शन लेते हुए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। आशीष चौहान ने बताया इस संबंध मे शिक्षा विभाग की शिकायत मिल रही थी मैने जाकर औचक निरीक्षण किया। उस मामले मे कुछ आदेश पूर्व जिलाधिकारी से कराए गए थे, जो संबधिकरण के आदेशों को निरस्त करने के थे पर विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा था विभाग से तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए। डाँ अशोक कुमार गुसाईं ने बताया आकस्मिक निरीक्षण के लिए कार्यालय मे जिलाधिकारी आए थे, शिक्षकों की की कमी है दूरस्थ जिला होने के कारण दो- तीन वर्षों से बहुत सारे शिक्षक अन्यत्र जिलो को चले गए मुनस्यारी के एक स्कूल मे शिक्षक नहीं होने से 12 बच्चों को विगत एक माह से स्कूल आने से वंचित हो रहै थे। जिसमें से 12 शिक्षकों को संबधिकरण निरस्त कर उन्हें मूल स्थानों पर भेज दिया गया है। कुछ विद्यालयों मे बढ़ाकर शुल्क ले रहै थे उन्हें कोरोना काल का शुल्क नहीं लेने की हिदायत के साथ बढा़ शुल्क नहीं लेने को कहा गया है।
Narendra Singh
संपादक