पिथौरागढ़। कीड़ा जड़ी निकालने गया ग्रामीण हिमस्खलन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार धारचूला के तांकुल मांगती निवासी अंबादत पुत्र महिमानंद विगत पांच मई को कीड़ा जड़ी निकालने के लिए गया था। नजंग के पास शनिवार दोपहर बाद दो बजे अचानक हिमस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से अंबादत्त की मौत हो गई। शव को शनिवार शाम धारचूला लाया गया। धारचूला कोतवाली प्रभारी केएस रावत ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।