पिथौरागढ़। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर गंगोलीहाट में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान जीवन नगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में रैली की सफलता को लेकर मंथन किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के बैनर तले जिला मुख्यालय में होने वाली रैली में विकास खंड गंगोलीहाट से सैकड़ों कर्मचारी और शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। कहा गया कि रैली में 40 से अधिक कर्मचारी शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण सिंह रावल और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया ने वक्ताओं संग चर्चा की। जिलाध्यक्ष बिजेंद्र लुंठी ने कहा कि 16 अप्रैल को पूरे देश में जिला मुख्यालयों में आक्रोश रैली निकाली जाएगी। पिथौरागढ़ में होने वाली रैली में सभी विकासखंडों के कर्मचारियों और शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। सभा का संचालन करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाठक ने सभी से एकजुट होकर रैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।