देहरादून। पौड़ी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सोमवार सुबह गांव के भ्रमण पर निकले। इससे पहले उन्होंने सुबह-सुबह ध्यान और योग किया। गांव भ्रमण के दौरान सीएम धामी ने लोगों से संवाद किया और समस्याएं सुनीं। इस दौरान सीएम धामी ने विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी का पौड़ी जिले का आज दूसरा दिन है। मॉर्निंग वॉक और योग-ध्यान से उन्होंने दिन की शुरुआत की। इससे पहले सीएम ने रावत गांव के होम स्टे में ही रात्रि विश्राम किया। यहां पौधरोपण कर सीएम ने गांव के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। साथ ही गांव के विकास से संबंधित लोगों की राय ली। इस दौरान गांव में मौजूद पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री से साझा किया।
Narendra Singh
संपादक