पिथौरागढ़। सड़क निर्माण की मांग को लेकर आज तीन गांवों के लोग स्थानीय विधायक हरीश धामी की पत्नी के नेतृत्व में प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि घोषणा के बावजूद वहां पर सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है। कहा कि सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि स्कूली बच्चों को स्कूल जानें मंे दिक्कत होती है, बीमार लोगों को अस्पताल तक लाने के लिए डोली का सहारा लिया जाता है। कई बार इस मामले को सरकार के संज्ञान में डालने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस दौरान कुरीजिमिया, साईपोलो, ढिमढिमिया की महिलाएं, युवा व बुजुर्ग विधायक हरीश धामी की पत्नी दीपा धामी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे और मुख्य बाजार से तहसील तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। तहसील पहुंचकर सभी धरने पर बैठ गए। कहा कि सीएम पुष्कर धामी ने सड़क की घोषणा की थी। बावजूद इसके सड़क निर्माण नहीं हुआ। वर्ष 2017 में सड़क की मांग पर वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी कर चुके हैं। लेकिन उनकी इस बात को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
Narendra Singh
संपादक