विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को जिले में सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु शनिवार को विकास भवन सभागार पिथौरागढ़ में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण हेतु व्यय अनुवीक्षण तंत्र के अंतर्गत तैनात विभिन्न टीमों जिसमें वीडियो निगरानी टीम,वीडियो अवलोकन टीम,लेखा टीम,उड़न दस्ते,स्थायी निगरानी टीम,एमसीएमसी टीम,हेतु तैनात सभी निर्वाचन कार्मिकों को निर्वाचन व्यय से सम्बधी एक दिवशीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पिथौरागढ़ एफ.आर. चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन की तिथि से मतगणना समाप्ति तक निर्वाचन में किए जाने वाले समस्त व्यय का लेखा जोखा रखने के साथ ही निगरानी रखनी आवश्यक है । उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि निर्वाचन के दौरान वह अपना व्यवहार सभी के साथ एक समान व अच्छा रखें।उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय लेखा मिलान के संबंध में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी के अभिकर्ता को सभी जानकारियां उपलब्ध कराते हुए लेखा व्यय के सम्बंध में उन्हें जो भी सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है कराई जाए। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये से अधिक धनराशि नकद मिलने पर तत्काल आयकर विभाग के साथ ही रिटर्निंग अधिकारी को भी अवगत कराएंगे। 10 लाख से नकद धनराशि को आयकर विभाग के द्वारा ही सील कर कार्यवाही की जाएगी। प्रशिक्षण में मुख्य कोषाधिकारी वी एस रावत द्वारा व्यय अनुवीक्षण टीम के सभी कार्मिकों को निर्वाचन के दौरान उनके कार्यों व दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान प्रत्येक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का अलग से नया एक बैंक खाता होता है,उसी खाते से वह निर्वाचन के दौरान लेन देन करेगा। तथा उनके लेखा का मिलान निर्वाचन अवधि में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नियुक्त व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में 3 बार किया जाएगा।