नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के दौरान पशु बलि के लिए स्लॉटर हाउस का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। नैनीताल के अधिवक्ता नितिन कार्की ने एक बार फिर इस मुद्दे को उठाते हुए नगर पालिका और अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमे उनके पूर्व में लिखे गए पत्रों और बैठकों का उल्लेख करते हुए पशु बलि के लिए वधशाला के लिए स्थान उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया हैएताकि माँ नंदा देवी महोत्सव के दौरान सदियों से चली आ रही परंपराएप्रथा को बचाया जा सके। ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि यदि विभागध्ट्रस्ट के पास भूमि या भवन उपलब्ध हो तो उसे माँ नंदा देवी महोत्सव के दौरान पशुबलि के लिए वधशाला के रूप में उन्मुक्त करने की कृपा करें।