लोहाघाट। प्रशासन ने लोहाघाट-घाट मार्ग में च्यूरानी के पास एनएच किनारे सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान टीम ने निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त किया। राजस्व निरीक्षक छत्तर सिंह बोहरा और एनएच में निर्माण कार्य करा रही आरजीबीएल कंपनी के लाइजनिंग मेनेजर गिरीश ढेक ने बताया कि एनएच के किनारे सरकारी भूमि में लोगों की ओर से अतिक्रमण करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। बताया कि च्यूरानी के पास जीत राम सरकारी भूमि में अतिक्रमण कर भवन निर्माण करा रहा था। इससे पूर्व प्रशासन और एनएच ने नोटिस दिया था लेकिन भवन स्वामी ने होली की रात छत डाल दी जिसे टीम ने ध्वस्त कर दिया है। अन्य कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक सुनील माहरा और राजीव माहरा, गोविंद बल्लभ आदि मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक