हल्द्वानी। नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई और नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर छात्रों ने आईटीआई चैराहे पर शासन-प्रशासन का पुतला फूंका। इस दौरान जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान फेडरेशन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष देवेश सेन ने कहा कि उत्तराखंड में नशा एक गंभीर समस्या बन चुका है। पहाड़ों के अंतिम गांव तक स्मैक जैसा खतरनाक नशा पहुंच चुका है। लगभग हर घर का क्रांतिकारी युवा नशे की चपेट में है और यह नशा शासन-प्रशासन के सहयोग के बिना समाज में नहीं फैल सकता है। इस बात को हमें समझना होगा और अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए नशे के खिलाफ पुरजोर तरीके से मैदान में उतरना होगा। नहीं तो उत्तराखंड की आने वाली पीढ़ी का भविष्य अंधकार में हो जाएगा। प्रदर्शन करने ालों में हर्ष तिवारी, दीपांशु पांडेय, अभिलाष जोशी, हरीश राठौर, नरेंद्र सिंह थायत, धीरेंद्र जोशी, दीपक भारतीय, हेमंत जोशी, हरीश सांगुडी, रजत बिष्ट, प्रतीक पनेरू, मंगल भंडारी, मनीष बिष्ट, कर्तव्य पाठक, शिवम सती, सुनील राणा, मिहिर तिवारी, गौरव कोरंगा, युवराज चौधरी, राजेश भंडारी उर्फ़ गब्बू, आदित्य जोशी, मोहित सिंह खंनी, रोहन बिष्ट, हरीश जोशी, कमल जोशी, सोनू कार्की, सोनू बिष्ट पठान मौजूद रहे।
Narendra Singh
संपादक