नई दिल्ली। अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो ट्रेन में टीटीई ने महिला पैसेंजर के सिर पर टॉयलेट कर दी। महिला अपने पति के साथ ए-1 कोच में सफर कर रही थी। महिला के शोर मचाने पर पति और अन्य यात्रियों ने टीटीई को पकड़ा और जमकर पीटा। ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया। घटना रविवार रात 12 बजे की है। इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने बताया कि महिला अमृतसर की रहने वाली है। वह पति राजेश के साथ कोलकाता जा रही थी। रात करीब 12 बजे सभी सो रहे थे। ट्रेन बरेली और लखनऊ के बीच थी। इसी दौरान नशे में धुत बिहार के TTE मुन्ना कुमार ने यह गंदी हरकत की। इंस्पेक्टर ने बताया कि GRP को ट्विटर के जरिए शिकायत मिली थी। ट्रेन के लखनऊ पहुंचते ही GRP-RPF ने TET मुन्ना को पकड़ लिया। महिला के पति की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है। आरोपी ने कबूल किया है कि वह नशे में था। इसकी वजह से उससे यह गलती हुई है।
Narendra Singh
संपादक