देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका मसूरी की सड़कों का निरीक्षण किया, जिसको देख जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि विभागों में आपसी सामंजस्य ना होने के कारण मसूरी की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने मसूरी की सभी सड़कों को लेकर संबधित विभागों को 3 दिन के भीतर सड़कों की मरम्मत करने का काम शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम मसूरी को लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी सोनिका सिंह द्वारा मसूरी में लोगों की समस्याओं को भी सुना गया। मसूरी एलडीएम कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में लोगों ने जिलाधिकारी को सड़कों की बदहाली, नगर पालिका द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकाने बनाए जाने के साथ मसूरी में मासोनिक लॉज पार्किंग को आवास में तब्दील करने की शिकायत की। जिसको लेकर उनके द्वारा एसडीएम मसूरी द्वारा तत्काल जांच के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितताएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 3 दिन के भीतर अपनी सड़कों को दुरुस्त करने का काम करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ों की रानी मसूरी अपनी खूबसूरती के लिये देश-विदेश में जानी जाती है ऐसे में मसूरी की सड़कों के साथ अन्य सुविधाएं बेहतर की जानी चाहिए। उन्होंने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को मसूरी माल रोड और हवा घरों, एंटिक पोलो के रंग रोगन के साथ मालरोड पर झूल रहे तारों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एसडीएम मसूरी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है। मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण पर जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Narendra Singh
संपादक