उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा में बिना पंजीकरण आ रहे यात्रियों को रोकने पर होटल कारोबारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। आज इसी के विरोध में कारोबारी मणिकार्णिका घाट पर जल समाधि लेने पहुंच गए। होटल कारोबारियों के जल समाधि लेने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासनिक टीम घाट पर पहुंची और कारोबारियों को समझाया। उधर खबर मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और भटवाड़ी एसडीएम चत्तर सिंह चौहन भी मौके पर पहुंच गए और कारोबारियों से बात कर समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। इस मौके पर होटल कारोबारियों ने विधायक को घेरते हुए कहा कि सरकार बिना रजिस्ट्रेशन के धामों के दर्शन को पहुंच रहे यात्रियों को वापस लौटा कर न सिर्फ यात्रियों को मुश्किल में डाल रही है बल्कि इससे कारोबारियों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। होटल कारोबारियों ने विधायक के समक्ष सरकार के फैसले की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल धामों में बिना पंजीकरण के आ रहे यात्रियों को दर्शन के लिए जाने देने की मांग की।