चमोली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग चमोली के तत्वावधान में एक पखवाड़े तक चलने वाले खेल महाकुंभ का मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत आदि ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। आज सभी खेल प्रतियोगिताएं बालिका वर्ग के लिए रखी गई थी जिनमें खोखो, बाली बाल, कब्बड्डी की टीम प्रतियोगिताएं प्रमुख रहे। कब्बड्डी प्रतियोगिता में अंडर-17 में दशोली ब्लाक प्रथम, देवाल ब्लाक द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह अंडर 21 में दशोली ब्लाक प्रथम और कर्णप्रयाग ब्लाक द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। खोखो प्रतियोगिता के अंडर-14 में गैरसैंण ने प्रथम तथा थराली ब्लाक ने दूसरा स्थान कब्जाया। सभी विजेता टीमों के लिए मेडल और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को सात सौ रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को पांच सौ रुपए एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को तीन सौ रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के अधिकारी शरद सिंह भंडारी ने बताया कि खेल महाकुंभ प्रतियोगिता 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी इसमें न्याय पंचायत और ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों के लिए जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने का अवसर दिया गया है और जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीमों तथा खिलाड़ियों को 12 दिसंबर से राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
Narendra Singh
संपादक