प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकाण्ड मामले में एक बड़ा अपडे़ट आया है। खबरों की मानें तो यूपी पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी एनकाउंटर किया है। बताया जाता है कि जिस व्यक्ति ने उमेश पाल को पहली गोली मारी थी, उसका एनकाउंटर हुआ है। हत्याकांड में आरोपी उस्मान चौधरी की प्रयागराज पुलिस के साथ कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में उस्मान चौधरी घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हत्याकांड में एक और एनकाउंटर कर चुकी है। ये इस मामले में दूसरा एनकाउंटर है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने इस एनकाउंटर को लेकर बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र में पुलिस और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे आरोपी घायल हो गया। इससे पहले पुलिस ने आरोपी अरबाज का एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर में अरबाज घायल हो गया था और फिर उसकी मृत्यु हो गई थी। हत्याकांड में जिस क्रेटा गाड़ी का इस्तेमाल हुआ था, उसे अरबाज ही चला रहा था। अरबाज अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर बताया जाता है। बता दें कि 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके बेटे पर लग रहा है। उमेश पाल बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे।
Narendra Singh
संपादक