लखनऊ। यूपी सरकार ने आज अपना दूसरा बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए बजट में मुख्य फोक्स राज्य के ढांचे के विकास पर रहा। यूपी सरकार के इस बजट में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1050 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा निराश्रित विधवाओं के लिए 4032 करोड़ रुपये, लड़कियों के सामूहिक विवाह के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में पिछड़े वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए भी 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। बजट के बाद मीडिया से बातचीत में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पेश किया गया बजट 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है। 2016-17 का बजट 3 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का था। पिछले 6 वर्ष में दोगुनी से अधिक की वृद्धि प्रदेश की बजट में हुई है। इस दौरान प्रदेश के प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हुई है। उन्होंने कहा कि यह बजट उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए और प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश अगले 5 वर्षों में 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बने उसके लिए मील का पत्थर साबित होगा।
Narendra Singh
संपादक