लखनऊ। माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जाई गई जमीनों को पीड़ितों को लौटाने की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं। खबरों की मानें तो योगी सरकार इसपर मंथन कर रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रदेश सरकार आयोग का गठन करेगी, जिसकी रिपोर्ट पर कब्जा की गई जमीनें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा। माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ ने प्रयागराज सहित कई शहरों में दबंगई से जमीनें कब्जा कर ली थीं या औने पौने दाम में लोगों से ले ली थीं। माफिया द्वारा कब्जा की गई जमीनों को चिह्नित कर लोगों को वापस लौटाने पर विचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर योगी सरकार जल्द ही फैसला ले सकती है। अतीक अहमद की हत्या के बाद ऐसे तमाम पीड़ितों की संख्या अचानक बढ़ी है, जो पुलिस के चक्कर लगा रहे हैं। इसको देखते हुए अधिकारी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। बता दें कि 13 अप्रैल को एक एनकाउंटर में यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को मार गिराया था। उसी दिन यूपी प्रशासन ने एक आंकड़ा जारी किया गया था, जो दिखाता है अतीक अहमद ने डरा-धमकाकर कितनी संपत्ति जमा कर ली थी, क्योंकि 10वीं फेल अतीक अहमद के पास इतनी संपत्ति कैसे और कहां से आई?