नई दिल्ली। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म ने सात दिनों में 77 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इस बीच फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है। भारत के बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के बाद अब विदेशों में यह फिल्म तहलका मचा रही है। 12 मई को फिल्म अमेरिका और कनाडा में 200 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज कर दी गई है। इस मौके पर फिल्म ने निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि ये फिल्म एक मिशन है। सेन ने कहा फिल्म जिस मुद्दे पर आधारित है, वह केरल में लंबे समय से चलता आ रहा है। लेकिन देश इसे नकारता आ रहा है। ये फिल्म एक मिशन है जिसे पूरी दुनिया की जनता तक पहुंचाने और जागरुकता फैलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उस मुद्दे को दिखाया गया है, जिसे देश की जनता से छिपाकर रखा गया। इसे सामने आने की जरूरत थी। ये फिल्म उन तीन लड़कियों की कहानी है जिनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें आईएसआईएस में झोंक दिया गया। पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए हमने इस फिल्म को बनाया है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है और इतने दिनों में The Kerala Story ने सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ को पीछे छोड़ते हुए 77.50 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बता दें कि ये फिल्म इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है।
Narendra Singh
संपादक