नई दिल्ली। कर्नाटक में आज नई सरकार का गठन हो गया है। आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और कई विपक्षी नेता शामिल हुए। इस बीच आज कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। कांग्रेस विधायक डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं सतीश जारकीहोली और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे, विधायक रामलिंगा रेड्डी और बीजेड जमीर अहमद खान ने भी आज राज्य मंत्रिमंडल में मंत्रियों के रूप में शपथ ली। बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में यह शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। बता दें कि 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। कांग्रेस ने 135 सीटों, बीजेपी ने 66 सीटों और जेडीएस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस में सीएम पद की दावेदारी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच कई दिन तक गतिरोध जारी रहा था। हालांकि कई दिनों तक चली बैठक और आलाकमान की समझाइश के बाद दोनों नेताओं में सहमति बन सकी।
Narendra Singh
संपादक