नई दिल्ली। तुर्किये और सीरिया के बाद अब दूसरे शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा खबरों के मुताबिक न्यूजीलैंड में आज शनिवार को भूकंप के तेज झटके आने के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है। पीटीडब्ल्यूसी के मुताबिक 6.9 तीव्रता का भूकंप न्यूजीलैंड के सुदूर उत्तर में प्रशांत क्षेत्र में आया। सुनामी को फिलहाल कोई खतरा नहीं बताया गया है. भूकंप से जानमाल के नुकसान को कोई खबर नही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को न्यूज़ीलैंड में केर्माडेक द्वीप क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूरोपीय भूमध्य भूकंपीय केंद्र (EMSC) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। भूकंप 183 किमी (113.71 मील) की गहराई पर था। अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने कहा है कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है। इससे पहले पिछले महीने भी न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। न्यूजीलैंड में 15 फरवरी दोपहर को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप की गतिविधियों को लेकर जानकारी देने वाली एजेंसी EMSC ने बताया था कि न्यूजीलैंड में लोअर हट से करीब 78 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके आए थे। हालांकि भूकंप से इस दौरान भी किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी।
Narendra Singh
संपादक