नई दिल्ली। जेडीयू से बगावत करने वाले उपेन्द्र कुशवाहा को बड़ा तोहफा मिला है। उन्हें गृह मंत्रालय ने वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है। पिछले दिनों नीतीश कुमार से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से नई पार्टी बनाई थी। गृहमंत्रालय ने आईबी की रिपोर्ट के बाद कुशवाहा को सुरक्षा दी है। इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी को भी वाई प्लस की सुरक्षा दी गई थी। वाई प्लस सुरक्षा मिलने के बाद अब उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा में 11 कमांडो तैनात किए जाएंगे हैं। इसमें पुलिस के 5 स्टैटिक जवान वीआईपी की सुरक्षा के लिए उनके घर और आसपास रहेंगे। इसके अलावा 6 पीएसओ तीन शिफ्ट में सुरक्षा करेंगे। बता दें कि गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों चिराग पासलान को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। विपक्ष की ओर से बिहार में नेताओं को सुरक्षा देने पर सवाल भी उठाए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से जल्द जीतन राम मांक्षी को भी सुरक्षा दी जा सकती है। बिहार में विपक्षी नेताओं की बढ़ती सुरक्षा के बाद सियासी गलियारों में इस बात को केकर चर्चा हो रही है कि बीजेपी कोई बड़ी प्लानिंग कर रही है। नीतीश के विरोध में उतरे नेताओं को सिरक्षा देकर उनका सियासी कद बढ़ाया जा रहा है। चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमला करते रहे हैं। इतना ही नहीं वह खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी बता चुके हैं। बीजेपी एक-एक बार विपक्षी नेताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।
Narendra Singh
संपादक