देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक बार फिर सुबह-सुबह विकास कार्यों का फीडबैक लेने मार्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान वह राजधानी दून के ओएनजीसी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात की। सीएम को अपने समक्ष देख खिलाड़ी खासे उत्साहित नजर आए। इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों के साथ जॉगिग की और बाद में एक टी स्टॉल पर चाय पीने पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह ओएनजीसी अंबेडकर स्टेडियम में भ्रमण के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ जॉगिंग की। उन्होंने खिलाड़ियों और खेल भावना से युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए अनेक बिंदुओं पर सार्थक पहल के साथ जागरूक करने की बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों एवं स्थानीय लोगों के साथ स्थानीय टी स्टॉल पर एक सामान्य नागरिक की तरह चाय पी और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी फीडबैक लिया।