नई दिल्ली। मशहूर फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में लगातार नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं। मौत से कुछ घंटों पहले वह होली पार्टी में शामिल हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक जिस पार्टी में सतीश थे, वहां एक वांटेड बिजनेसमैन भी मौजूद था। पुलिस ने मेहमानों की लिस्ट खंगाली, जिसमें एक उद्योगपति का नाम सामने आया है, जिसपर कई केस दर्ज हैं। दिल्ली पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है। होली वाले दिन (जिस दिन सतीश कौशिक की मौत हुई) वह दिल्ली में थे और एक फार्महाउस में पार्टी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने वहां से कुछ दवाएं बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक ये पार्टी एक बड़े उद्योगपति ने रखी थी, जिसपर खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। सतीश कौशिक की मौत के बाद मीडिया ने उनके मैनेजर से बात की। उन्होंने बताया कि पार्टी के बाद सतीश रात करीब 9:30 बजे सो गए थे। देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Narendra Singh
संपादक