गौरव उपाध्याय, पिथौरागढ़ समाचार
पिथौरागढ़। पिछले कई घंटों से लगातार हो रही बारिश ने पिथौरागढ़ में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात ये हैं कि बारिश के चलते कई मार्ग पूरी तरह बंद हो चुके हैं। गांवों का सपंर्क टूट चुका है और लोग घरों में दहशत में जीने के लिए मजबूर हैं। वहीं पुलिस प्रशासन और प्रशासनिक अमला लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है राहत और बचाव कार्य जारी है। लोगों से अपील की जा रही है कि जो जहां हैं वहीं रहे और जो सुरक्षित नहीं है वह प्रशासन से संपर्क कर सुरक्षित स्थानों पर चले जायें। वहीं बंगापानी तहसील के लुम्ती-घरूड़ी जाने के लिए गोरी नदी पर ग्रामीणों द्वारा बनाया गया पुल बह चुका है, जिससे गांव का संपर्क कट चुका है। वहीं मुनस्यारी के मिलम में भारी हिमपात होने की खबर आ रही है। यही नहीं खबर यहां तक है कि मुनस्यारी का जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है। थल-मुनस्यारी सड़क डोर बैण्ड मेें मलबा आने के चलते बंद हो गयी है। जौलजीबी मुनस्यारी सड़क मदकोट के पास बाधित हो गयी है। नगर के हुड़ैती, सुकौली, बिषाड़ गांव को जाने वाली सड़क पर जलभराव हो चुका है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।