हरिद्वार। रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुलाब नगर मोहल्ले में बुधवार देर रात ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट के कारखाने में अचानक भीषण आग धधक गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में 65 साल के चौकीदार की मौत होने की खबर सामने आ रही है। उधर अग्निकाण्ड से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। आग लगने से कारखाने के पास में बने मकान में भी दरारें आई हैं। जानकारी के अनुसार रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब नगर मोहल्ले में सरफराज पुत्र कय्यूम का ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट का सामान बनाने का एक कारखाना है। बुधवार रात अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को कई अग्निशमन वाहन बुलाने पड़े। इस दौरान कारखाने में रखा एक 5 किलो का सिलिंडर भी फट गया। दमकल कर्मियों को अंदर जाने का रास्ता नहीं मिला तो जेसीबी बुलाकर कारखाने की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद टीम ने करीब 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।