नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अतरंगी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी हंसी छूट रही है। खबरों की मानें तो वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के जयपुर का है, जहां दो महीने में ही 18 लाख की कार खराब होने पर मालिक ने अजीबोगरीब तरीके से प्रदर्शन किया। खबरों के अनुसार उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार नाम ने करीब दो महीने पहले क्रेटा कार खरीदी थी। कार खरीदने के बाद से ही उसमें कई तरह को समस्याएं आ रही थीं। कार में आ रही काहमियों को लेकर मालिक ने कई बार शोरूम प्रबंधन से शिकायत की। इस मसले पर ध्यान के बजाय शोरूम प्रबंधन इसपर टाल-मटोल करात रहा। कार शोरूम प्रबंधन के व्यवहार से परेशान होकर राजकुमार ने अनूठा तरीका निकाल लिया।
https://twitter.com/arvindchotia/status/1651435732790288385?s=20
राजकुमार ने जो अनूठा तरीका निकाला, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, राजकुमार अपनी नई कार को गधों से खिंचवाते हुए शोरूम जा पहुंचा और कंपनी के शोरूम और वहां के कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ अपना विरोध जताया। इसके साथ उसने ढ़ोल-नगाड़ों की भी व्यवस्था की थी। वायरल वीडियो पर लोग चुटकी ले रहे हैं। कार मालिक राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’कार का सेकंड टॉप मॉडल करीब 18.50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन कार खरीदने के दो महीने बाद ही कार में एक के बाद एक कई समस्याएं आने लगीं। एक बार तो एक कार्यक्रम में जाने के दौरान ख़राब हो गई, जब इसको लेकर शोरूम प्रबंधन को फ़ोन किया तो कंपनी ने कार ले जाने के लिए मना किया। जिसके बाद मालिक ने शोरूम प्रबंधन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यह अनूठा प्रदर्शन किया।