पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अभी हाल ही में चारधाम यात्रा पर आए श्रृद्धालुओं की बस पलट गयी, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी थी। इस हादसे में लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि इसके बाद लगातार हादसे हो रहे हैं और मौतों का सिलसिला जारी है। आज पिथौरागढ़ में एक पिकप पलट गई और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि पिकप में सवार सभी लोग यूपी के मुरादाबाद फतेहपुर और बरेली के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार आज पिकप संख्या यूपी 21 सीएन 6767 में सवार होकर सात लोग जिला मुख्यालय से चंपावत के लिए रवाना हुए। करीब सात किमी दूरी तय करते ही थरकोट के समीप चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पिकप पलट गई। इससे पिकप में सवार कुछ लोग छटक कर नीचे खाई की तरफ गिर गए। सूचना
मिलते ही पुलिस, फायर यूनिट व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों का रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान फतेहपुर निवासी सुभान पुत्र दिलारी व लालपुर निवासी रब्बानी पुत्र इस्लाम ने दम तोड़ दिया। जबकि मुनासिब पुत्र मुस्लिम व नाजिम पुत्र मामीन की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हल्द्वानी रेफर किया है।