नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल रेलवे ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बजरंग बली को ही नोटिस जारी कर दिया है, जिसके बाद यह नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला रेलवे के ग्वालियर डिवीजन से जुड़ा हुआ है। यहां सबलगढ़ में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है। 8 फरवरी को जारी किया गया यह नोटिस ‘बजरंग बली, सबलगढ़’ के नाम पर है। नोटिस में कहा गया कि सात दिनों के अंदर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटा लिया जाए वर्ना प्रशासन कार्यवाही करेगा जिसका कर्ज और खर्च अवैध कब्जा करने वाले से वसूला जाएगा। रेलवे के इस नोटिस पर लोग मजे ले रहे हैं, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। रेलवे ने इस मामले में भूल स्वीकार की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने इस मामले में गलती मानी है। उत्तर रेलवे के पीआर अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि भगवान हनुमान के नाम से नोटिस गलती से जारी हो गया है। गलती सामने आने के बाद सुधार कर लिया गया है। अब हनुमान मंदिर के पुजारी के नाम से नया नोटिस जारी किया गया है।
Narendra Singh
संपादक