सूर्य को सभी ग्रहों के बीच राजा का दर्जा प्राप्त है. सूर्य देव जातकों में आत्मा, पिता, मान-सम्मान व उच्च सरकारी सेवा के कारक होते हैं, इस कारण इनके हर गोचर का प्रभाव सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाता है. सूर्य 16 दिसंबर 2022 को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ये इस साल का आखिरी सूर्य गोचर है. सूर्य का धनु राशि में गोचर शुक्रवार 09 बजकर 38 मिनट पर होगा.
सूर्य का धनु राशि में गोचर धर्म और आस्था को दर्शाएगा. यह गोचर धर्म गुरुओं, सामाजिक नेताओं और राजनेताओं के लिए अनुकूल साबित होगा. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को फायदा होगा और किन राशियों को नुकसान.
मेष राशि- छात्र जीवन के लिए यह गोचर अच्छा माना जा रहा है. इस गोचर काल में आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहेगी. परिवार के सदस्यों के साथ आप छुट्टियों पर जाने का प्लान भी बना सकते हैं. समाज में आपके पिता का मान सम्मान बढ़ेगा. इस दौरान आप बिजनेस का विस्तार भी सफलता पूर्वक कर पाएंगे. आर्थिक स्तर पर सूर्य के इस गोचर काल में आपको पूर्व में किए निवेशों का लाभ मिल सकता है.
वृषभ- इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को विशेष अहमियत देंगे और सेहत को लेकर सतर्क रहेंगे. ये अवधि आपके कार्य क्षेत्र में मुसीबतें पैदा कर सकती है. कार्य स्थल पर आप किसी विवाद में फंस सकते हैं. माता-पिता की सेहत आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर होने वाले विवाद की वजह से मन अशांत रह सकता है. सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधान रहने की जरूरत है.
मिथुन- सूर्य का ये गोचर आपके लिए निम्न फलदायी साबित हो सकता है. हालांकि व्यापार वर्ग के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए पार्टनर का साथ मिलना जरूरी है. स्वास्थ्य को लेकर बरती जानी वाली लापरवाही आपके लिए इस समय हानिकारक साबित हो सकती है.
कर्क राशि- इस गोचरकाल में आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे और हर क्षेत्र में आपको सफलता मिल सकती है. हालांकि आपको अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत हो सकता है, इस दौरान आप अपने घर का पुनर्निर्माण या उसके सौन्दर्यीकरण का काम करवा सकते हैं. आपके सहकर्मी इस समय आपके काम में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी सूझ-बूझ से इस परिस्थिति का सामना करने में सफल हो सकते हैं.
सिंह राशि- इस गोचर अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इसके वाबजूद भी आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट नहीं रहेंगे. पैसे कमाने की लालसा इस समय आपके अंदर बढ़ सकती है. इस दौरान आपका रुझान खासतौर से धार्मिक कार्यों की तरफ हो सकता है. आप किसी से प्रेम करते हैं तो सूर्य के इस गोचर काल में आपके प्रेम जीवन में कठिनाइयां आ सकती हैं.
कन्या राशि- गोचर की ये अवधि आपके लिए आर्थिक रूप से फलदायी साबित हो सकती है. यदि आप विवाहित हैं तो, इस गोचर काल में आपके जीवनसाथी को कार्य क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है. इस गोचरकाल के दौरान आपको अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ताल मेल बनाकर चलने की जरूरत होगी. कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का ये गोचर मिला जुला परिणाम देने वाला साबित होगा.
तुला राशि- इस गोचरकाल के दौरान आपका विशेष रूप से भाग्योदय होगा. भाग्य का साथ मिलने से आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता भी मिल सकती है. आपका पारिवारिक जीवन खासा सुखमय व्यतीत होगा. परिवार का साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब होंगे.
वृश्चिक राशि- आपका पारिवारिक जीवन खासा सुखमय व्यतीत होगा. परिवार का साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब होंगे. इस अवधि में नेत्र संबंधी समस्या से बचने के लिए अपनी आंखों का खास ख्याल रखें. यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो, गोचर की इस अवधि में निराशा आपके हाथ लग सकती है.
धनु राशि- कामकाजी लोगों को कार्य क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है. हालांकि आपके अंदर अहंकार की भावना जागृत हो सकती है, जो कि आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है.
मकर राशि- आर्थिक रूप से मजबूत बने रहने के लिए गोचर की इस अवधि में अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें. इस दौरान आपके मन में कामुक विचार आ सकते हैं या आप किसी गलत संगत में पड़कर अपना मान सम्मान गंवा सकते हैं. लिहाजा इस गोचर काल के दौरान खुद पर संयम रखें और बुरे विचार मन में ना आने दें. यदि प्रेम जीवन की बात करें तो, सूर्य का गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए विपरीत साबित हो सकता है.
कुंभ राशि- सूर्य के इस गोचरकाल के दौरान आप अपने उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं जिन्हें पाने का इंतजार आप काफी लंबे वक्त से कर रहे हैं. आर्थिक मजबूती और काम में मिलने वाली सफलता से मन प्रसन्न रहेगा. यदि आप सिंगल हैं तो गोचर की इस अवधि में आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है जिसके साथ जीवनभर का रिश्ता बना सकते हैं. कुंभ राशि के वो छात्र जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए गोचर का ये समय खासा फलदायी साबित हो सकता है.
मीन राशि- आपके लिए सूर्य का ये गोचर खासतौर से करियर के लिहाज से फलदायी हो सकता है. यदि आप काम की तलाश में हैं तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है और आपको अपनी मनचाही जगह पर काम मिल सकता है. पारिवारिक जीवन थोड़ा तनावपूर्ण व्यतीत होगा. परिवार में किसी बात को लेकर पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. यदि आप विवाहित हैं तो, इस गोचर काल में आपके जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. व्यापार से जुड़े जातकों को इस अवधि में नुकसान झेलना पड़ सकता है.
(अस्वीकरण: ये जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है , हमारा न्यूज़ पोर्टल उपरोक्त जानकरियों की पुष्टि नही करता है)