पिथौरागढ़। अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने एक टिप्पर वाहन को सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक घाट चौकी प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय आ रहे टिप्पर संख्या यूके 05 सीए 1535 को रोका। टिप्पर रोड़ी से भरा हुआ था, पुलिस ने चालक चंद्रभागा एंचोली मूल निवासी चंपावत लोक सिंह महर से रमन्ना दिखाने को कहा लेकिन चालक के पास रमन्ना नहीं था। पुलिस ने खान एवं खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहन सीज किया है। इस दौरान पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और खनन कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
Narendra Singh
संपादक